रेहरा बाजार-संदिग्ध परिस्थितियों में गन्ने के खेत में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

Blog

रेहरा बाजार-संदिग्ध परिस्थितियों में गन्ने के खेत में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव।

बलरामपुर जनपद के थाना रेहरा बाजार अन्तर्गत ग्राम सभा किशुनपुर ग्रांट के मजरा दिगम्बर डीह में एक युवक का शव गन्ने के खेत में सागौन के पेड़ रस्सी के सहारे लटकता मिला।जिससे गांव में हड़कंप मच गया।यह घटना आज दिन में 1 बजे का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक मृतक गुलशन उम्र करीब 22 वर्ष पुत्र शिव रतन निवासी रेहरवा तल्हनिया थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर अपने ससुराल में आया हुआ था।

जिसका शव अज्ञात कारणों से खेत में लगे सागौन के पेड़ से लटकता पाया गया।मृतक करीब दो वर्ष पूर्व अनीता से लब मैरिज किया था जिससे एक माह का एक लड़का भी पैदा हुआ था।गुलशन कल शाम को अपने ससुराल आया था।जानकारी करने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही हेतु पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है

4 Comments

  1. K88bet, alright! Time to test your waters. Looking for smooth navigation and quick withdrawals. Hoping they have a decent loyalty program, too! Gonna give them a try: k88bet

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *