नाबालिक का अपहरण करने वाला वांछित अभियुक्त को पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे वांछित/वारंटी अभियुक्तो की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेंद्र सिंह के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह थाना रेहरा बाजार के नेतृत्व मे थाना रेहरा बाजार पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 156/25 धारा 137(2),87 बीएनएस में वांछित अभियुक्त अरमान पुत्र मो0 रईश निवासी ग्राम नौडिहवा मौजा बूधीपुर थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर को दत्तौली चीनी मिल के पास रोड से गिरफ्तार कर आज दिनांक 29.8.2025 को न्यायालय रवाना किया गया ।
वादी मनीराम द्वारा थाना रेहरा बाजार पर एक शिकायती प्रार्थना-पत्र इस बावत दिया गया कि विपक्षी रईश निवासी ग्राम नौडिहवा मौजा बूधीपुर थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर द्वारा वादी की नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाया गया है दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रेहरा बाजार पर मु0अ0सं0 156/25 धारा 137(2),87 बीएनएस पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 श्री रणविजय सिंह को दी गयी। विवेचक उ0नि0 श्री रणविजय सिंह मय हमराह कर्मचारीगण द्वारा मुकदमा पंजीकृत होने के 24 घण्टे के अन्दर सर्विलांस टीम की मदद से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अपृह्ता की बरामदगी करते हुए अभियुक्त अरमान को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।
अभियुक्त अरमान पुत्र मो0 रईश निवासी ग्राम नौडिहवा मौजा बूधीपुर थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर को उ0नि0रणविजय सिं- का0उपेन्द्र सिंह ,म0का0सुधा द्वारा गिरफ्तार किया गया।

Hubetswin… sounds interesting. A different kind of name, I’ll give ’em that! Anyone tried their slots? Thinking of giving it a whirl. Here’s the link if you’re curious: hubetswin
Важная тема, сам совсем недавно изучал в данном вопросе.