नगर पंचायत तुलसीपुर में सचल न्यायालय (मोबाइल कोर्ट) का किया गया आयोजन

Blog
News Bharat Times

नगर पंचायत तुलसीपुर में सचल न्यायालय (मोबाइल कोर्ट) का किया गया आयोजन

नगर पंचायत तुलसीपुर , तहसील तुलसीपुर में सचल न्यायालय (मोबाइल कोर्ट) का आयोजन किया गया। ग्राम न्यायालय का आयोजन सुश्री आस्था सिंह (न्यायाधिकारी, ग्राम न्यायालय तुलसीपुर, जनपद बलरामपुर) द्वारा किया गया।

मोबाइल कोर्ट में ग्राम न्यायालय तुलसीपुर के क्षेत्राधिकार के वादकारी उपस्थित हुए, जिनके वादों के निस्तारण हेतु न्यायाधिकारी द्वारा उनको सुना गया तथा सुनने के पश्चात 06 दाण्डिक वादों का निस्तारण अन्तर्गत धारा 320 (8) दं०प्र०सं० (समझौते) के तहत किया गया तथा 03 अन्य वादों का निस्तारण किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *