विधायक ने फीता काटकर किया नगर पालिका चुनाव कार्यालय का शुभारंभ
बलरामपुर जनपद के उतरौला में नगर पालिका की भाजपा प्रत्याशी सबिता गुप्ता के चुनाव कार्यालय का उतरौला विधायक द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। और कार्यालय के उद्घाटन के बाद प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन किया गया।उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा ने सम्मेलन में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों से भाजपा पार्टी की प्रत्याशी सविता गुप्ता को जिताने की अपील किया।वहीं प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में सदर विधायक पलटू राम द्वारा लोगों को संबोधित किया गया।और सरकार द्वारा जनता के हित मे किए गए कार्यों के बारे में बताया गया।नगर पालिका चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसमर्थन की अपील की गई।इस मौके पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश सिंह,ब्लॉक प्रमुख गैंडास बुजुर्ग राकेश तिवारी, देवानन्द गुप्ता,सीबी माथुर,रमेश जायसवाल, संतोष उर्फ बबलू श्रीवास्तव,रूपेश गुप्ता,अंकुर गुप्ता,संतोष कुमार श्रवण सहित सैकड़ो लोग मोजूद रहे।