गोण्डा-क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रही गौकशी पर अवधकेसरी सेना ने छपिया थाने का किया घेराव, सीओ को सौंपा ज्ञापन
आज दिनांक 9-4-2025 को अवधकेसरी सेना अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ छपिया थाने का जबरदस्त तरीके से घेराव करने थाने पर पहुँची उसके पहले ही थाना के कोतवाल समेत सभी पुलिस अधिकारी भाग खड़े हुए।
फिर अवधकेसरी सेना के पदाधिकारी मनकापुर सीओ से बात की फिर मनकापुर सीओ छपिया थाने पर पहुँचे ।
अवधकेसरी सेना ने सीओ से कई मांग रखी जिसमे ?
गौकशी में शामिल सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी करके उन्हें गम्भीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा जाए।
आरोपियों के मोबाइल नम्बर की सीडीआर निकालकर इसमें शामिल और आरोपियों का नाम भी नामजद करके बढ़ाया जाए।
जितने आरोपी है उन सभी के मकान दुकान अगर अवैध जमीन पर बने है तो उनपर बुलडोजर चलाया जाए।
विगत 6 महीने से लगातार हो रही गौकशी में शामिल थाने के बड़े अधिकारी और चौकी क्षेत्र के पुलिस अधिकारी को सस्पेंड कर उन्हें भी जेल भेजा जाए।
पिपरा माहिम में KGN बीफ सेंटर का लाइसेंस निरस्त करके लाइसेंस देने वाले अधिकारियों पर कड़ी करवाई की जाए।।