बलरामपुर पुलिस द्वारा थाना को0 उतरौला क्षेत्रांतर्गत हुई कूटरचित दस्तावेज तैयार कर असली जमीन मालिक के स्थान पर अन्य को खड़ा कर बेसकीमती जमीन का धोखाधड़ी कर एग्रीमेंट कराने वाले गैंग के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर घटना में शामिल 08 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

Uncategorized

बलरामपुर पुलिस द्वारा थाना को0 उतरौला क्षेत्रांतर्गत हुई कूटरचित दस्तावेज तैयार कर असली जमीन मालिक के स्थान पर अन्य को खड़ा कर बेसकीमती जमीन का धोखाधड़ी कर एग्रीमेंट कराने वाले गैंग के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर घटना में शामिल 08 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

वादी हकीकुल्ला पुत्र मो0 यूसुफ निवासी मो0 रफीनगर थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर द्वारा थाना को0 उतरौला में तहरीरी सूचना दिया कि विपक्षी अरशद आदि 08 नफर द्वारा ग्राम बसावन बनकट थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर स्थित जमीन आराजी गाटा संख्या 151मि0/0.2430 हेक्टेयर (3 बीघा) को 45 लाख रूपये में दिलाने की बात कहकर एडवान्स के रूप में 15 लाख ले लिया और कूटरचित दस्तावेज तैयार कर दिनांक 20.12.2023 को जमीन के मालिक ननकन के स्थान पर अन्य व्यक्ति को खड़ा कर उपनिबन्धक कार्यालय उतरौला में इकरारनामा( एग्रीमेन्ट) करा लिया । प्राप्त तहरीर के आधार पर दिनांक 18.07.2025 को थाना को0 उतरौला बलरामपुर में मु0अ0सं0 102/2025 धारा 406/419/420 /467 /468/471/506/120बी/34 भा0द0वि0 बनाम अरशद पुत्र नियाज अहमद निवासी मोहल्ला सुभाषनगर थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर आदि 08 नफर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* द्वारा थाना को0 उतरौला क्षेत्रांतर्गत हुई कूटरचित दस्तावेज तैयार कर व धोखाधड़ी कर बेसकीमती जमीन का फर्जी एग्रीमेंट करा लेने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय* व *क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री राघवेन्द्र सिंह* के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री अवधेश राज सिंह के नेतृत्व में-

आज दिनांक 19.07.2025 को थाना कोतवाली उतरौला पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 102/2025 धारा 406/419/420 /467 /468/471/506/120बी/34 भा0द0वि0 से संबंधित अभि0गण 1.अरशद 2.अरमान 3.गुलाम अली को शहजानी मोड़ को0 उतरौला बलरामपुर से , अभि0गण 4.मुराद अली 5.भास्कर सिंह को जगदेवा पुरैना वाजिद मोड़ थाना श्रीदत्तगंज बलरामपुर से व अभि0गण 6.सीताराम 7.ननकन 8.शहाबुद्दीन को रेहरा रोड पकड़ी पुल से गिरफ्तार किया गया तथा उसके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता*-
1. अरशद पुत्र नियाज अहमद निवासी मोहल्ला सुभाषनगर थाना उतरौला जनपद बलरामपुर,
2. गुलाम अली पुत्र अप्पु निवासी मोहल्ला सुभाषनगर थाना उतरौला जनपद बलरामपुर,,
3. मो० अरमान पुत्र हसन अली निवासी मोहल्ला पटेल नगर थाना कोतवाली उतरौला जिला बलरामपुर,
4. ननकन पुत्र राम चरित्र निवासी ग्राम बसावन बनकट परगना सादुल्लानगर तहसील उतरौला थाना उतरौला जिला बलरामपुर,
5. शहाबुद्दीन पुत्र मो० अमीन निवासी ग्राम रामपुर ग्रिन्ट पर० / तह० उतरौला थाना उतरौला जिला बलरामपुर,
6. मुराद अली पुत्र आले हसन निवासी ग्राम जगदेव पोस्ट परगना तहसील उतरौला थाना उतरौला जिला बलरामपुर,
7. सीताराम जायसवाल पुत्र जमुना प्रसाद निवासी किशुन ग्रिन्ट थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर,
8. भाष्कर सिंह पुत्र रामबहादुर सिंह निवासी सोनबरसा थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर

*पूछताछ विवरण*- अभियुक्त अरशद से पूछताछ किया गया तो बता रहा है कि हकीकुल्ला उपरोक्त को जमीन दिलाने के लिए मैं, गुलाम अली पुत्र अप्पू व मो0 अरमान पुत्र हसन अली ने संपर्क किया था और ग्राम बसावन बनकट स्थित आराजी गाटा संख्या 151मि0/0.2430 में 03 बीघा जमीन दिलाने की बात हुई हम तीनो द्वारा आवेदक व उनके पुत्र को जमीन दिखाया गया, जमीन पसन्द आने पर हम लोगों ने शहाबुद्दीन पुत्र मो0 अमीन व मुराद अली पुत्र आले हसन से आवेदक से मिलवाया और बताये कि जमीन आपको यही दिलवायेंगे, उसके बाद इन लोगो ने सीताराम जायसवाल जो गाटा सं0 151मि0/0.2430 के खाता धारक ननकन पुत्र रामचरित्र को जानता था से संपर्क कर जमीन का सौदा 45,00,000/- रु0 में तय किया । जिसमें 15,00,000/- रुपये अग्रिम धनराशि के रूप में देने व तीन साल के अन्दर पूरा रुपया देकर बैनामा कराने का इकरारनामा करने की बात कही गयी । जमीन का सौदा तय हो जाने के उपरान्त जमीन के मालिक ननकन ने अपने खाते में 6,00,000/- रु0 प्राप्त किया व शहाबुद्दीन ने 5,00,000/ रूपये अपने खाते में प्राप्त किया गया तथा हकीकुल्ला द्वारा अरशद, गुलाम अली, मो0 अरमान, शहाबुद्दीन, मुराद अली को 4,00,000/- रु0 नगद दिया । पैसा प्राप्त होने के पश्चात सीताराम जायसवाल ने भाष्कर सिंह पुत्र रामबहादुर सिंह से संपर्क कर फर्जी ननकन पुत्र रामचरित्र बनने के लिए एक व्यक्ति की व्यवस्था हेतु कहा तब भाष्कर सिंह द्वारा धर्मेन्द्र कुमार सिंह उर्फ डी0के0 सिंह को फर्जी ननकन बनने के लिए तैयार किया गया और ननकन का फर्जी आधार कार्ड धर्मेन्द्र कुमार सिंह उर्फ डी0के0 सिंह की फोटो लगाकर तैयार कर दिनांक 20.12.2023 उप निबन्धक कार्यालय उतरौला में हकीकुल्ला के पक्ष में डी0के0 सिंह द्वारा फर्जी ननकन बनकर इकरारनामा कर दिया गया तथा प्राप्त 15,00,000/- रु0 को आपस में बांट लिया।

*अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास*
1. अभियुक्त भास्कर सिंह पुत्र रामबहादुर सिंह निवासी सोनबरसा थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर का आपराधिक इतिहास – एच0एस0 नं0- 20ए
क्र0सं0 थाना मु0अ0सं0 धारा
1. रेहरा बाजार 46/96 379/411 भादवि
2. रेहरा बाजार 18/99 392/411
3. रेहरा बाजार 35/99 110जी सीआरपीसी
4. रेहरा बाजार 77/99 3/4 यू0पी0 गुण्डा एक्ट
5. रेहरा बाजार 73/99(NCR) 352/504 भादवि
6. रेहरा बाजार 327/2000 110जी सीआरपीसी
7. रेहरा बाजार 228/2001 147/323/504/506 भादवि
8. रेहरा बाजार 31/2002 110जी सीआरपीसी
9. रेहरा बाजार 97/2002 223/504 भादवि
10. रेहरा बाजार 157/2002 3/4 यू0पी0 गुण्डा एक्ट
11. रेहरा बाजार 166/2004 110जी सीआरपीसी
12. रेहरा बाजार 171/2006 3/4 यू0पी0 गुण्डा एक्ट
13. रेहरा बाजार 33/2007 110जी सीआरपीसी
2.अभियुक्त सीताराम पुत्र जमुना प्रसाद निवासी चौधरीडीह पूरे किशुनपुर ग्रिन्ट थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर का आपराधिक इतिहास
क्र0सं0 थाना मु0अ0सं0 धारा
1. को0 नगर 255/2019 120बी/34/409/419/420/467/468/471 भादवि व 13/7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 थाना को0 नगर बलरामपुर
2. रेहरा बाजार 163/2018 419/420/467/468/471/506 भादवि
3.अभियुक्त सहाबुद्दीन पुत्र मोहम्मद अमीन निवासी रामपुर ग्रिन्ट थाना को0उतरौला जनपद बलरामपुर का आपराधिक इतिहास –
क्र0सं0 थाना मु0अ0सं0 धारा
1. को0 उतरौला 78/2022 120बी/419/420/467/468/471 भादवि
2. सादुल्लानगर 108/2020 419/420/467/468/471 भादवि

*गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का विवरणः*-
1.प्र0नि0 श्री अवधेश राज सिंह
2.अति0 निरी0 श्री मृत्युंजय सिंह
3.उ0नि0 श्री हीरालाल
4.उ0नि0 श्री संतोष सिंह
5.उ0नि0 श्री अनिल कुमार
6.हे0कां0 विनोद कुमार यादव
7.कां0 सुरेन्द्र कुमार
8.कां0 अनुभव सिंह
9.कां0 धीरेन्द्र पटेल
10.कां0 सुरेन्द्र यादव
11.कां0 राहुल त्रिवेदी
12.कां0 अजय विश्वकर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *