अदालतों में लम्बित मामलों का आपसी सुलह समझौता के माध्यम से समाधान हेतु दिनांक 01-07-2025 से दिनांक 30-09-2025 तक चलाया जायेगा मध्यस्था अभियान
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण /सिविल जज (सी० डि०), बलरामपुर अतुल कुमार नायक ने बताया कि उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलरामपुर के तत्वावधान में राष्ट्र के लिये मध्यस्थ्ता अभियान’ दिनांक 01-07-2025 से दिनांक 30-09-2025 तक चलाया जायेगा। यह अभियान माननीय उच्चतम न्यायालय के मध्यस्थ्ता सुलह परियोजना समिति और नालसा द्वारा संचालित की जा रही है, जिसका उद्देश्य अदालतों में लम्बित मामलों का आपसी सुलह समझौता के माध्यम से समाधान कराना हैं। जनपद न्यायाधीश श्री उत्कर्ष चतुर्वेदी द्वारा ‘राष्ट्र के लिये मध्यस्थता अभियान’ को सफल बनाने हेतु सभी अधिवक्ता मध्यस्थ व वरिष्ठ अधिवक्तागण से अधिक से अधिक वादों को मध्यस्थता के माध्यम से निस्तारण कराये जाने हेतु वादकारियों को सहयोग प्रदान करने एवं संबंधित प्रकरण को मध्यस्थता केन्द्र में सन्दर्भित किये जाने के लिये अपेक्षित सहयोग की अपील है।