रेहराबाजार-सुभासपा प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक।
ब्लॉक सभागार में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमरमणि कश्यप और युवा प्रदेश अध्यक्ष विकास तिवारी के अगुवाई में कार्यकर्ता के साथ समीक्षा बैठक की गई।बैठक में पार्टी के नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने, जरूरतमंदों को सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने, पंचायतों में अधिक से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ाने व जीतने के लिए रणनीति तय की गयी,इस अवसर पर ओम प्रकाश पाल संगठन मंत्री,प्रदेश प्रवक्ता मनीष मिश्रा,जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ,हीरालाल वर्मा प्रदेश महासचिव,रामचंद्र पाल प्रदेश मीडिया प्रभारी सुशील तिवारी,अलखराम वर्मा मंगल प्रसाद राजभर, बेकरू राजभर सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।