रेहरा बाजार-आकाशीय बिजली गिरने से गौवंश की मौत।

Blog

रेहरा बाजार-आकाशीय बिजली गिरने से गौवंश की मौत।

बलरामपुर जनपद के विकास खण्ड रेहरा बाजार अन्तर्गत ग्राम सभा बढ़या फरीद खां के मजरा पंडित गांव के पास कल शाम को भारी बारिश के बीच बढ़या तालाब में अचानक आकाशीय बिजली गिरने से एक गाय की मौत हो गई।पशु पालक बृजेश पाण्डेय ने बताया कि मेरे पिता जी गायों को चराने के लिए गांव के पास तालाब में लेकर गए थे।की अचानक गड़गड़ाहट के साथ तेज बारिश होने लगी।उसी बीच आकाशीय बिजली गिरा जिसकी चपेट में आने से गाय की मौत हो गई।गाय की मौत से पूरा परिवार काफी दुखी व चिंतित है।वहीं जानकारी करने पर हल्का लेखपाल उमेश शुक्ला ने बताया कि आवश्यक कार्यवाही हेतु उक्त सूचना उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया है।

One Comment

  1. Alright, lads, just gave 54bets a whirl. Not bad, not bad at all! Pretty straightforward site to navigate and had a good selection of games. Worth a punt! Check ’em out: 54bets

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *