विधायक ने मृतक के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार को बंधाया ढांढस,और हर संभव मदद दिलाने का दिया आश्वाशन

Blog

विधायक ने मृतक के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार को बंधाया ढांढस,और हर संभव मदद दिलाने का दिया आश्वाशन

उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा ने मृतक कर्ताराम वर्मा ग्राम गोकुल बुजुर्ग के मजरा मौहरवा के घर पहुंच कर परिवारी जनों को ढांढस बंधाया और हर संभव सरकार से मदद दिलाने का आश्वासन दिया तथा घटना में संलिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कराकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए भी आश्वस्त किया है।आपको बतादें की सोमवार को सुबह करीब 7 बजे अमघटी जंगल में कर्ता राम वर्मा का शव नग्न अवस्था में मिला था।जिसकी जानकारी मिलने पर मृतक के रिश्तेदार व क्षेत्र के लोग काफी संख्या में आए थे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सभी लोग आगे आए।जिसके बाद मुकदमा पंजीकृत हुआ।और कुछ आरोपियों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया था।पीड़ित परिवार के दुख में शोक संवेदना व्यक्त करने आए क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि मै पीड़ित परिवार साथ हूं।जब भी मेरी जरूरत पड़े तो मुझे जानकारी दीजिए।हम तत्काल आएंगे।