मनकापुर-दतौली गन्ना चीनी मिल प्रशासन द्वारा की गई इंडेन्ट पूजा
आपको बतादें की गन्ना पेराई सत्र 2025/2026 की शुरुआत करने के लिए मिल प्रशासन द्वारा मिल के आचार्य पंडित विपिन चतुर्वेदी के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार करते हुए इंडेंट पूजा यजमान महाप्रबन्धक गन्ना राज कुमार ताया से संपन्न कराई गई।
इस मौके पर मिल के महाप्रबंधक उत्पादन विजय प्रताप सिंह,महाप्रबंधक इंजीनियरिंग प्रमोद कुमार पाण्डेय,अपर महाप्रबंधक आसवनी प्रहलाद कुमार खड़का,उप महाप्रबंधक कामर्शियल श्याम सुंदर नायक,सहायक महाप्रबंधक गन्ना एस बी सिंह,सहायक महाप्रबंधक गन्ना नरेंद्र कुमार,सहायक महाप्रबंधक विधि कार्मिक एवं प्रशासन जी के राउत आदि अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।
