डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया तहसील बलरामपुर सदर में निर्वाचन पटल का किया निरीक्षण , बीएलओ से वार्ता कर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत गणना पपत्र के वितरण का लिया जायजा

Blog

डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया तहसील बलरामपुर सदर में निर्वाचन पटल का किया निरीक्षण , बीएलओ से वार्ता कर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत गणना पपत्र के वितरण का लिया जायजा

डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी ने एसडीएम सदर को विशेष अभियान चलाकर डोर टू डोर गणना पपत्र का वितरण एवं प्रतिदिन समीक्षा के दिए निर्देश

डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विपिन कुमार जैन द्वारा तहसील बलरामपुर सदर में निर्वाचन पटल का औचक निरीक्षण कर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत गणना पपत्र एवं अन्य कार्यों का जायजा लिया गया।

इस दौरान उन्होंने बीएलओ रविन्द्र कुमार गुप्ता से गणना पपत्र के वितरण की जानकारी प्राप्त की। बीएलओ द्वारा बताया गया कि डोर टू डोर जाकर मतदाताओं को गणना पपत्र का वितरण किया जा रहा हैं। उन्होंने बीएलओ एप पर सभी गतिविधि को अपडेट किए जाने का भी जायजा लिया।

डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ द्वारा डोर टू डोर गणना पपत्र का वितरण में तेजी लाएं जाने , विशेष अभियान चलाकर डोर टू डोर गणना पपत्र का वितरण , मतदाता सूची से मैपिंग , एसडीएम को गणना पपत्र की प्रतिदिन समीक्षा के निर्देश दिए ।

इस दौरान उन्होंने तहसील परिसर एवं एसडीएम न्यायालय का जायजा लिया , तहसील परिसर में बेहतर पार्किंग व्यवस्था के निर्देश दिया।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, एसडीएम सदर, नायब तहसीलदार व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।