डीएम ने किया राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज बालापुर का निरीक्षण
बेहतर शिक्षण व्यवस्था एवं आवासीय सुविधाओं के सुधार के दिए निर्देश।
जिलाधिकारी श्री विपिन कुमार जैन द्वारा आज राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज बालापुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने कक्षाओं का अवलोकन करते हुए शिक्षण व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
डीएम ने छात्र-छात्राओं से संवाद कर उनकी शैक्षणिक प्रगति, समस्याओं एवं आवश्यकताओं की जानकारी ली। निरीक्षण के क्रम में आवासीय परिसर की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था एवं सुविधाओं का भी जायजा लिया।
खान-पान की गुणवत्ता की भी स्वयं परख की गई और भोजन में स्वच्छता एवं पौष्टिकता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
