पुलिस द्वारा एक पिकप पर लदी हुई 16 अदद सीलापट जंगली सागौन व शीशम की विभिन्न नाप की चोरी की लकड़ी की गई बराम

पुलिस अधीक्षक जनपद बलरामपुरकेशव कुमार द्वारा अपराध व अपराधियों के रोकथाम व वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी ललिया श्री राधारमण सिंह के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार पाण्डेय थाना हर्रैया के कुशल नेतृत्व में- आज दिनांक 11.04.23 को उ0नि0 होसिला प्रसाद यादव हमराही उ0नि0 श्री उमेश सिंह यादव , कां0 संजय गुप्ता ,कां0 रमेश यादव ,कां0 रविन्दर वर्मा , कां0 सुनील कुमार ,कां0 मनीष प्रताप सिंह , कां0 लक्ष्मण यादव देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम व चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति से थाना क्षेत्र मे मामूर थे कि गोपनीय सूचना पर भड़सहिया से करीब 500 मीटर बनकटवा की तरफ समय करीब 02.10 बजे तीन नफर अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक अदद पिकअप जिस पर लदी 16 अदद सीलापट जंगली सागौन व शीशम की विभिन्न नाप की चोरी की लकड़ी बरामद कर थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0 67/2023 धारा 379,411 IPC व धारा 26 भारतीय वन अधिनियम व धारा 27,29,31,51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम* का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तो को माननीय न्यायालय भेजा गया ।


1.सद्दाम पुत्र रफीक निवासी ग्राम बैरिहवा मश0 भरहापारा थाना ललिया जनपद बलरामपुर उम्र 35 वर्ष
2.कादिर पुत्र मुहम्मद पुत्तन निवासी बैरिहवा मश0 भरहापारा थाना ललिया जनपद बलरामपुर उम्र 18 वर्ष

  1. रामकिशुन पुत्र झगरू निवासी ग्राम महादेव बांकी थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर उम्र करीब 37 वर्ष


1-मु0अ0सं0 67/2023 धारा 379,411 IPC व धारा 26 भारतीय वन अधिनियम व धारा 27,29,31,51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम
1- पीकप बोलेरो नं0 UP 47 T 0838 पर लदी हुई 16 अदद सीलापट जंगली सागौन व शीशम की विभिन्न नाप की चोरी की लकड़ी तथा जामा तलाशी के 03 अदद मोबाइल मय कुल 2192/- रूपया
1-उ0नि0 होसिला प्रसाद यादव
2- उ0नि0 श्री उमेश सिंह यादव ,
3- कां0 संजय गुप्ता ,
4-कां0 रमेश यादव ,
5-कां0 रविन्दर वर्मा ,
6-कां0 सुनील कुमार ,
7-कां0 मनीष प्रताप सिंह ,
8-कां0 लक्ष्मण यादव

द्वारा गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *