पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा की गई सेन्ट्रल पीस कमेटी की बैठ

आज दिनांक 19.04.2023 को आगामी त्यौहार ईद के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार द्वारा अपर जिलाधिकारी श्री प्रदीप कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में सेन्ट्रल पीस कमेटी की बैठक की गई। इस बैठक में जनपद के संभ्रांत व्यक्ति/ नागरिक, पुलिस व प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे। त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाने तथा अफवाहों पर रोकथाम करने हेतु सभी को जागरुक करते हुए आपसी भाईचारा बनाए रखने तथा त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट व टिप्पणी न करने के लिये युवको को समझाने के लिए बताया गया तथा किसी भी विषम स्थिति में तत्काल थाना/112 पर सूचना देने के लिए निर्देशित किया गया साथ ही शासन प्राप्त आदेशों-निर्देशो को अवगत कराते हुए शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी से अपील की गई।

इस अवसर पर समस्त क्षेत्राधिकारीगण व जनपद के समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *