नहर में डूबे युवक का मिला शव, परिजनों ने किया कार्यवाही से इंकार…
सहारनपुर समाचार
कोतवाली बेहट क्षेत्र के बाबैल बुजुर्ग निवासी समद पुत्र फैजान (17वर्ष) जो पूर्वी यमुना नहर में नहाने गया था, पैर फिसल जाने से डूब गया था। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार पांडेय व इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार मय फोर्स मौके पर पहुंचे और युवक के शव की तलाश की। काफी मशक्कत के बाद पूर्वी यमुना नहर से युवक का शव बरामद हो चुका है। लेकिन परिजनों ने किसी भी प्रकार की कार्रवाई से इंकार कर दिया है। परिजनों के द्वारा कोई भी कार्रवाई न करने की बात पर शव का पंचनामा भरकर परिजनों को सौंप दिया गया है।