ब्रेकिंग न्यूज गैंडास बुजुर्ग
रास्ते के विवाद में हुआ खूनी संघर्ष, एक कि हुई मौत,कई घायल,
बलरामपुर जनपद के उतरौला तहसील अंतर्गत थाना गैंडास बुजुर्ग के ग्राम सभा इंटई रामपुर के मजरा गद्दीपुर का मामला सामने आया है जहां के रहने वाले लवकुश ने पुलिस को दिये गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि 29 अप्रैल को रास्ते के विवाद को लेकर उनके विपक्षी अर्जुन ,राम उजागर, पारस व लालता ने लाठी डंडे से काफी मारा पीटा जिससे मेरे परिवार को काफी चोटें आई हैं।पीड़ित ने आगे यह भी कहा कि इलाज के लिये लखनऊ ले जाते समय रास्ते मे मेरे भाई ज्ञानदास की मौत हो गई।जिसके बाद लाश को 30 अप्रैल शाम को घर लाकर 1 अप्रैल को दाह संस्कार किया गया ।मेरे भाई के मौत से मेरा पूरा परिवार सदमे में हैं।वहीं जानकारी करने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।और एक अभियुक्त की तलाश जारी है।