बलरामपुर-8 पेटी देशी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
थाना पचपेड़वा पुलिस व आबकारी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ की बिक्री एवं अवैध निष्कर्षण की रोकथाम हेतु चेकिंग के दौरान कुल 8 पेटी में 359 शीशी ब्ल्यू लाईम दशी शराब कुल 71.8 ली0 शराब बरामद।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार के निर्देशन में जनपद में अवैध मादक पदार्थ की बिक्री एवं अवैध निष्कर्षण की रोकथाम तथा बिक्री करने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर श्री राघवेन्द्र सिंह पर्यवेक्षण मे व थाना प्रभारी निरीक्षक थाना पचपेड़वा के कुशल नेतृव मे:-
दिनांक 02.05.2023 को थाना पचपेड़वा पुलिस व आबकारी निरीक्षक महोदय की संयुक्त टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ की बिक्री एवं अवैध निष्कर्षण की रोकथाम हेतु चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को मय बरामद शुदा 8 पेटी में कुल 359 शीशी ब्ल्यू लाईम दशी शराब कुल 71.8 ली0 शराब नमूना माल सील सर्व मोहर मय नमूना मोहर मय स्कार्पियो गाडी के बरगदही त्रिकोलिया मार्ग तिराहा वह्दग्राम बरगदही से गिरफ्तार किया गया ।
- बब्लू उर्फ आनन्द गिरी पुत्र राम अवतार गिरी निवासी नरायण पुर जुडिवानिया थाना पचपेडवा जनपद बलरामपुर
सम्बन्धित मुकदमा- - मु0अ0सं0 182/23 धारा 60(1) ख, 72 Ex.Act
- पेटी में कुल 359 शीशी ब्ल्यू लाईम दशी शराब कुल 71.8 ली0
- एक सफेद स्कार्पियो
के साथ अभियुक्त को
1.आबकारी निरीक्षक अजीत सिंह यादव
2.उ0नि0 नीरज कुमार सिंह,
3.उ0नि0 संतोष कुमार सिंह
4.हे0का0 संजय पाण्डेय, - का0 अभिषेक चौधरी
- .हे0का0 अमित मिश्रा
- 7.हे0का0 शिव प्रसाद
द्वारा गिरफ्तार किया गया।