श्रीदत्तगंज

पोक्सो एक्ट से संबंधित 03 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार के निर्देशन में,अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला उदय राज सिंह के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष श्रीदत्तगंज विपुल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व मे थाना श्रीदत्तगंज पुलिस कां0 अखिलेश यादव, कां0 राजन यादव की टींम के द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 51/2023 धारा 354 IPC व 7/8 Pocso Act* से सम्बन्धित अभियुक्तगण

  1. इरसाद हुसैन पुत्र करम
  2. इजहार पुत्र आजाद हुसैन
  3. मो0 नईम पुत्र साह मोहम्मद निवासीगण श्रीदत्तगंज थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय रवाना किया गया ।
    गिरफ्तारी का अभियुक्तगण का विवरण
  4. इरसाद हुसैन पुत्र करम , 2. इजहार पुत्र आजाद हुसैन , 3. मो0 नईम पुत्र साह मोहम्मद समस्त निवासीगण श्रीदत्तगंज थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर
    गिरफ्तारकर्ता टीम
  5. आरक्षी अखिलेश यादव
  6. आरक्षी राजन यादव पुलिस मीडिया सेल
    बलरामपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *