गैण्ड़ास बुजुर्ग- जमीनी विवाद में हुए खूनी संघर्ष के 4 आरोपी गिरफ्तार
धारा 147, 304, 323, 504, 506, 34 भा0द0वि0 से सम्बन्धित 4 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार द्वारा वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला उदय राज सिंह के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष गौरव सिंह तोमर थानाध्यक्ष गैंड़ास बुजुर्ग के नेतृत्व में आज दिनांक 02.05.2023 को उ0नि
0 कृष्णा नन्द पाण्डेय थाना गैंड़ास बुजुर्ग मय टीम के द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 62/2023 धारा 147, 304, 323, 504, 506, 34 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त 1.अर्जुन पुत्र लाले नि0 ग्राम गद्दीपुर इटईरामपुर थाना गैडास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर उम्र 35 वर्ष, 2.राम उजागर पुत्र दासू प्रसाद नि0 ग्राम गद्दीपुर इटईरामपुर थाना गैडास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर उम्र 45 वर्ष, 3.पारसराम पुत्र रामसागर नि0 ग्राम गद्दीपुर इटईरामपुर थाना गैडास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर उम्र 32 वर्ष 4.लालता पुत्र बुधराम नि0 ग्राम गद्दीपुर इटईरामपुर थाना गैडास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर उम्र 50 वर्ष को वहद ग्राम नरायनपुर से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।
- अर्जुन पुत्र लाले नि0 ग्राम गद्दीपुर इटईरामपुर थाना गैडास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर उम्र 35 वर्ष ।
- राम उजागर पुत्र दासू प्रसाद नि0 ग्राम गद्दीपुर इटईरामपुर थाना गैडास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर उम्र 45 वर्ष ।
- पारसराम पुत्र रामसागर नि0 ग्राम गद्दीपुर इटईरामपुर थाना गैडास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर उम्र 32 वर्ष ।
- लालता पुत्र बुधराम नि0 ग्राम गद्दीपुर इटईरामपुर थाना गैडास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर उम्र 50 वर्ष ।
- उ0नि0 श्री कृष्णा नन्द पाण्डेय
- हे0का0 अमित गुप्ता
- हे0का0 शशांक शेखर यादव
- हे0का0 अलीमुद्दीन अंसारी
- का0 दीपक कुमार