बलरामपुर में इंसानियत पर हमला ,न्याय की आस में घायल परिवार,
जनपद बलरामपुर के विधानसभा बलरामपुर सदर, थाना कोतवाली नगर बलरामपुर के अंतर्गत स्थित ग्राम सभा शेखुइया में एक दर्दनाक और भयावह घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।
ग्राम प्रधान सियानंद वर्मा से पुरानी प्रधानी की रंजिश के चलते, एक सोची-समझी साजिश के तहत आबादी की जमीन के बहाने पर हमला करवाया गया। बताया जा रहा है कि योजनाबद्ध तरीके से गाँव के ठाकुर समुदाय के कई लोग एकत्र हुए और वर्मा परिवार के घर में घुसकर बर्बर हमला कर दिया।
इस निर्मम हमले में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें एक महिला भी शामिल है।
सबसे दर्दनाक दृश्य तब सामने आया जब सिर्फ 17 साल के एक मासूम लड़के के सिर पर दो बार कुदाल से जानलेवा वार किया गया।
फिलहाल घायल युवक का इलाज बहराइच अस्पताल में चल रहा है, जहाँ उसकी हालत बेहद नाज़ुक बताई जा रही है।
दूसरी ओर, पुलिस प्रशासन पर निष्क्रियता और पक्षपात के आरोप लग रहे हैं।
परिवार का कहना है कि अब तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया, बल्कि पुलिस मामले को कमजोर कर रफा-दफा करने की कोशिशों में जुटी है।
