*ब्रेकिंग न्यूज रेहरा बाजार बलरामपुर,
ग्राम सभा के विकास में बाधा बन रहे सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा जमाने वाले भूमाफिया।
ग्रामसभा में विकास करने के लिए दबंग भूमाफियाओं के आगे बेबस ग्राम प्रधान और सचिव,
*ग्राम प्रधान ने अंत्येष्ठि स्थल की जमीन से अवैध कब्जे हटवाने के लिए उप जिलाधिकारी को दिया था लिखित प्रार्थना पत्र,
*उपजिलाधिकारी के आदेश के बाद भी नहीं खाली हो सका चयनित अंत्येष्ठि स्थल से अवैध कब्जा,
*बैकुंठ धाम के निर्माण में हो रही रुकावट एवं देरी से परेशान प्रधान और सचिव,
जानकारी करने पर उपजिलाधिकारी उतरौला ने नही दिया संतोष जनक जवाब,
*सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटवाने के लिए प्रधान को लगाना पड़ रहा उपजिलाधिकारी उतरौला के आफिस का चक्कर।,
फिर भी सरकारी जमीन खाली नहीं करा पा रहे राजस्व विभाग के कर्मचारी व अधिकारी।,
क्या अधिकारियों के सह पर हुआ है सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा?,
या किसी सफेदपोस के आगे अवैध कब्जा हटवाने में नतमस्तक है राजस्व विभाग के अधिकारी?,
जिससे अवैध कब्जा हटवाने में हिला हवाली कर रहे जिम्मेदार अधिकारी?,
*क्या चयनित अंत्येष्ठि स्थल से अवैध कब्जे को हटवाने में सफल होंगे राजस्व विभाग के अधिकारी?,
या विकास कार्यों बाधा बने रहेंगे सरकारी जमीन के अवैध कब्जेदार व जिम्मेदार अधिकारी?,
*क्या सचिव और प्रधान को लेना पड़ेगा उच्चाधिकारियों का सहारा या कागजों में ही बना रहेगा बैकुंठ धाम*
*विकास खण्ड रेहरा बाजार के ग्रामसभा सरायखास का है पूरा मामला*