“नो हेलमेट, नो फ्यूल” “हमारा उद्देश्य, आपकी सुरक्षा, बलरामपुर पुलिस”
सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरुकता के दृष्टिगत प्रदेश स्तर पर दिनांक 01.09.2025 से 30.09.2025 तक विशेष अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा जनपद में नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान किया गया प्रारम्भ।
आज दिनांक 01.09.2025 से 30.09.2025 तक संचालित विशेष अभियान “नो हेलमेट, नो फ्यूल” के क्रम में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार* के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विशाल पांडेय के पर्यवेक्षण तथा *क्षेत्राधिकारी यातायात डी0के0 श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रभारी यातायात श्री उमेश यादव द्वारा मय टीम के साथ जनपद में “नो हेलमेट, नो फ्यूल” अभियान शुरू किया गया है, उक्त अभियान के परिपेक्ष में पेट्रोल पम्प संतोषी मां तिराहा, पेट्रोल पम्प बिजलीपुर, पेट्रोल पम्प भगवतीगंज के संचालकों को बिना हेलमेट के ग्राहको को पेट्रोल न देने “नो हेलमेट, नो फ्यूल” आपका जीवन है अनमोल, संबंधी बैनर होर्डिंग आदि पैट्रोल पम्प परिसर में लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है तथा आमजन को भी जागरुक किया गया तथा बताया गया कि हेलमेट न पहनने की स्थिति में जनपद में “नो हेलमेट, नो फ्यूल” की रणनीति को लागू की गई है जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके एवं यातायात नियमों का पालन कराकर अधिक से अधिक आमजन का जीवन सुरक्षित किया जा सके।

Yono567slots… Sounds like my kind of fun! Slots, eh? Ooh, tempting. Anyone hit a jackpot there yet? I want to hear all about it! Play them here: yono567slots