विश्व फार्मासिस्ट दिवस की तैयारी को लेकर फार्मासिस्टों की बैठक सम्पन्न, कार्यक्रम को सफल बनाने का लिया संकल्प
सादुल्लानगर/बलरामपुर।
आगामी 25 सितम्बर को मनाए जाने वाले विश्व फार्मासिस्ट दिवस की तैयारी को लेकर आज स्थानीय कार्यालय में फार्मासिस्ट साथियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, आयोजन की रणनीति, जनजागरूकता अभियान, मीडिया समन्वय, और फार्मासिस्टों की सामाजिक भूमिका जैसे विषयों पर गहन विचार-विमर्श हुआ। बैठक में प्रदीप कसौधन, सिराज रंगरेज़, राजन वर्मा, वीरेंद्र मिश्रा, शाहिद हुसैन, विकास श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, देव प्रकाश जायसवाल, संजीश पटेल, अताउल हस्मत, और शाहिद चौधरी सहित कई सम्मानित फार्मासिस्ट उपस्थित रहे। सभी ने एकमत से यह प्रस्ताव रखा कि इस वर्ष का आयोजन न केवल पेशे की गरिमा को बढ़ाएगा, बल्कि जनमानस में फार्मासिस्टों की भूमिका को लेकर जागरूकता भी उत्पन्न करेगा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन बलरामपुर के जिलाध्यक्ष शिवम सोनी ने कहा की विश्व फार्मासिस्ट दिवस हमारे पेशे की प्रतिष्ठा और सेवा भावना को उजागर करने का अवसर है। यह दिन हमें अपने कर्तव्यों की पुनः स्मृति कराता है और समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारियों को रेखांकित करता है। मैं सभी फार्मासिस्ट साथियों से आग्रह करता हूँ कि वे पूरे उत्साह और समर्पण के साथ तैयारियों में जुट जाएं ताकि यह आयोजन प्रेरणादायक और ऐतिहासिक बन सके। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम के दौरान सम्मान समारोह, और सोशल मीडिया अभियान जैसे गतिविधियों को शामिल किया जाएगा, जिससे फार्मासिस्टों की भूमिका को व्यापक स्तर पर प्रस्तुत किया जा सके। फार्मासिस्टों ने एकजुट होकर यह संकल्प लिया कि वे इस आयोजन को न केवल सफल बनाएंगे, बल्कि इसे जिले की पहचान और गौरव का प्रतीक भी बनाएंगे।

Feeling like a VIP? Dreamjilivip seems to cater to that. Higher stakes, better bonuses, the whole shebang. If you’re looking for that premium experience, this might be up your alley. Check it: dreamjilivip